खबरेजम्मूराज्य

जम्मू कश्मीर में संतरी ड्यूटी के दौरान नहीं रख पाएंगे स्मार्टफोन

श्रीनगर (ईएमएस)। जम्मू कश्मीर पुलिस ने ड्यूटी के वक्त अपने संतरियों के स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पुलिसकर्मियों के लगातार अपने स्मार्टफोन में व्यस्त रहने से घाटी में हथियार छीनने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एके चौधरी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस तरह की प्रवृति से पुलिस की छवि खराब होती है और लोगों की निजी सुरक्षा के साथ भी समझौता होता है।

इसमें कहा गया है, पाया गया है कि संतरियों के ड्यूटी पर रहने के दौरान अधिकतर समय मोबाइल में खोए रहने की वजह से हाल में हथियार छीनने की घटनाएं हुई हैं और इस कारण ड्यूटी से समझौता होता है। आदेश में कहा गया कि इससे पुलिस की छवि को धक्का लगता है और लोगों की सुरक्षा से भी समझौता होता है। एडीजीपी ने कहा कि इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए किसी भी परिस्थिति में कार्य अवधि में कोई भी संतरी स्मार्टफोन नहीं रखेगा। आदेश में कहा गया है कि सभी पहरेदारों, खासकर गार्ड ड्यूटी करने वालों को बुलेट प्रूफ परिधान पहनना होगा ओर अपने हथियारों को बेल्ट से सही तरीके से बांध कर रखना होगा।

Related Articles

Back to top button
Close