उत्तराखंडखबरेराज्य

पुलिस ने पकडे 9 मुन्ना भाई , एक फरार

देहरादून, 26 मई = उत्तराखंड पुलिस ने राजधानी देहरादून के एक होटल से नौ ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो दूसरे अभ्यर्थियों के जगह पेपर दे रहे थे। जिसमें एक फरार हो गया है।

पुलिस के अनुसार देहरादून के रिस्पना पुल स्थित एक होटल में विदेश जाने के लिए अभ्यर्थियों के लिए इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट सिस्टम के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मौके पर जांच पड़ताल की तो दंग रह गयी। परीक्षा के दौरान दस युवक ऐसे मिले जो मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर पेपर में बैठे थे। जिसमें पुलिस ने नौ युवकों को हिरासत में ले लिया। जबकि एक मौके से फरार हो गया। अरोपियों को पुलिस नेहरू कॉलोनी थाने ले आई।

भगवा रंग में रंगी काशी, पूरा शहर योगी के स्वागत में पोस्टर- बैनर व झंडों से पटा

परीक्षा प्रबंधक मनोज सिंह पुत्र स्वर्गीय नरेश राम निवासी 24सी जहंग अपार्टमेंट प्लाट नंबर 40 सेक्टर 13 दिल्ली 85 केयर ऑफ़ प्लेनेट एजुकेशन एग्जाम प्राइवेट लिमिटेड 304 (थर्ड फ्लोर) पार्क सेंटर सेक्टर 30 गुडगांव हरियाणा को पुलिस नेहरू कॉलोनी थाने ले आई। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में धारा 419, 420, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये है आरोपी

1. शुभंकर पुत्र सुनील उपाध्याय निवासी 73 साकेत निकट गोल मार्केट मेरठ यूपी
2. आदित्य सिंह पुत्र डॉक्टर नीरज सिंह निवासी 19 बी कैंपस शेयस नैनी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश।
3. कैलाश भारती पुत्र स्वर्गीय नारायण निवासी ए 85 सीईएल कॉलोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ।
4 .फरीद अहमद पुत्र दिलशाद निवासी कैनाल रोड धरेन पुल कृष्णा हाउस देहरादून ।
5. गुरजीत सिंह पुत्र बलजिंदर निवासी टर्नर रोड लेन नंबर 12 आईएसबीटी देहरादून।
6. मनप्रीत पुत्र परविंदर सिंह निवासी कैनाल रोड गणपति अपार्टमेंट देहरादून ।
7. सतनाम सिंह पुत्र सुखवंत सिंह निवासी पटेरी पोस्ट ऑफिस किच्छा उधमसिंह नगर ।
8. गुरु प्रताप सिंह पुत्र महल सिंह निवासी गोला बुकराम नाथ लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश ।
9. जसकरण पुत्र दर्शन सिंह निवासी प्रफुल्ला नगर पोस्ट ऑफिस दिनेशपुर उधमसिंह नगर ।
10. टेनी (फरार) पुत्र सेशा सिंह निवासी प्रफुल्ला नगर पोस्ट ऑफिस दिनेशपुर उधमसिंह नगर।

Related Articles

Back to top button
Close