Home Sliderजम्मूराज्य

कश्मीर : लश्कर के दो टॉप आतंकी कमांडर ढेर , मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू 01 अगस्त : कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने लश्करे तोएबा के दो टाप कमांडरों को मार गिराया है। मारे गए दुर्दांत आतंकियों की पहचान अबु दुजाना व आरिफ ललहारी के रूप में हुई। अबु दुजाना लश्कर का टॉप कमांडर था और उस पर सुरक्षाबलों ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। सुरक्षाबलों ने उस घर को भी आग लगा दी है जिसमें आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की हुई है और तलाशी अभियान जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में लश्करे तोएबा के तीन आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद सेना ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ा। आंतकी एक घर में छिपे हुए थे जिसे सेना व सीआरपीएफ तथा पुलिस के विशेष दस्ते ने चारों ओर घेर लिया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल और एसओजी की टीम ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

इस बीच प्रशासन ने कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। 

Related Articles

Back to top button
Close