उत्तराखंडखबरेराज्य

राज्य में बदला मौसम, हल्की बारिश के साथ बर्फबारी से बढ़ी ठंड

Uttarakhand.देहरादून, 01 मार्च (हि.स.)। देवभूमि में मौसम ने फिर से करवट बदली और उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई, वहीं निचले इलाकों में सुबह हल्की बारिश से ठंडक बढ़ गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते सूबे में आगामी 24 घंटे तक बादलों के बरसने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर अभी और हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

बुधवार सुबह करीब दो घंटे तक गढ़वाल के सभी जनपदों सहित, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार आदि में हल्की बूंदाबांदी से ठंड दोबारा से लौट आई। वहीं कुमाऊं के रामनगर, नैनीताल, रानीखेत, चंपावत समेत अन्य इलाकों में भी सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरी।

Related Articles

Back to top button
Close