खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर : पानी में बहकर पांच लोगो की मौत ..

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर (30 अगस्त ) : मंगलवार शाम हुई मूसलाधार बारिस के कारण पालघर जिला के अलग अलग जगहों पर पानी में बहकर पांच लोगो की मौत हो गयी .पालघर पुलिस निरीक्षक किरन कबाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया की मंलवार को हुई मुसलाधार बारिश के कारण कई जगह पानी भर गया और इस पानी का बहाव काफी तेज था जिसके कारण पालघर वेऊर की रहने वाली तनिष्का बालसी उम्र करीब 5 साल नामक लड़की अपने माँ बाप के साथ मोटरसायकल पर आ रही थी लेकिन वाघोबा घाट में स्तिथ मोहरी के पास सडक पर पानी का बहाव तेज होने के कारण उनकी मोटरसायकल बह गयी जिसमे तनिष्का की मौत हो गयी जब पालघर के जैनसिस में राजेश नायर उम्र करीब 40 साल और पालघर जिला कार्यलय के पास पुरुषोत्तम झा नामक लड़का कंपनी से काम करके आ रहा था लेकिन  नाला काफी उफान पर था जिसमे वह बह गया अभी तक वह हमें बरामद नहीं हुआ जिसकी तलास पुलिस कर रही है .

यह भी पढ़े : बारिश से पालघर जिला में जीवन हुआ अस्त व्यस्त , लोगो के घरो में भरा पानी

 जबकि पालघर जिला के डिप्टी कलेक्टर नवनाथ झरे ने जानकारी देते हुए बताया की पालघर जिला के दाहाणु तहसील के पारसवाडी में नैना जाना गोहाला (50 ) नामक एक महिला की मौत हो गयी. वही जव्हार तहसील के फोगदा गाँव में विनोद गणपत दलवी नामक एक व्यक्ति की पानी में बहने के कारण मौत हो गयी है .

 

Related Articles

Back to top button
Close