Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी ईद-उल-फितर की बधाई

नई दिल्ली, 26 जून : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को जारी अपने संदेश में कहा, ‘ईद-उल-फ़ितर के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले अपने सभी साथी नागरिकों, विशेषकर मेरे मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं देता हूं।’ उन्होंने कहा कि यह ईद सभी के जीवन में समृद्धि लाएगा और एकता और भाईचारे में हमारे विश्वास को सुदृढ़ करेगा, जो भारत की समग्र सांस्कृतिक विरासत रहा है।

संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी संदेश में कहा कि ईद-उल-फितर शुभकामनाएं! पवित्र माह रमजान के बाद मनाया जाने वाला ईद समाज में भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक है।

Related Articles

Back to top button
Close