उद्धव ठाकरे का मंत्रियों पर अंकुश नहीं || नारायण राणे ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
मुंबई. भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा है कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार नहीं चला पा रहे हैं. उनमें न तो निर्णय लेने की क्षमता है और न ही उनका मंत्रियों पर अंकुश है. राज्य में कोरोना महामारी बेकाबू होती जा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. सरकार में शुरू से ही तालमेल का अभाव है. सरकार की ओर से पहले घोषणा की गई कि कोरोना कालखंड में बिजली ग्राहकों को राहत दी जाएगी. लेकिन बिजली बिल नहीं भरने वालों का कनेक्शन काटा जा रहा है. इससे जनता में असंतोष बढ़ गया है.
नारायण राणे के जन्म दिन पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा, मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, मुंबई मनपा चुनाव प्रभारी विधायक अतुल भातखलकर एवं विधायक नितेश राणे सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं दी.इस अवसर पर लोढ़ा ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात संकलन की पुस्तक भी भेंट की.