Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

एग्जिट पोल के दावों को राहुल गांधी ने कहा बेमानी .

National. नई दिल्ली, 10 मार्च = उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के गठबंधन को खारिज करते हुए भाजपा को बहुमत दिखाये जाने के दावों को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेमानी करार दिया है। उधर, समाजवादी पार्टी ने एग्जिट पोल के आंकड़ों में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़े : एक्जिट पोल:  भाजपा को राहत, तो सपा-बसपा और कांग्रेस हुई आहत !

राहुल गांधी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपी में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन जीत रहा है। उन्होंने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने बिहार में भी ऐसे एक्जिट पोल देखे हैं। उन्होंने कहा कि हम कल बात करेंगे।

उधर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने एग्जिट पोल के परिणाम में दबाव के कारण बदलाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि चैनलों ने दबाव में कुछ दिन पहले ही एग्जिट पोल में बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन ही 100 फीसदी जीत दर्ज करेगा।

Related Articles

Back to top button
Close