खबरे

ओडिशा का विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार

भुवनेश्वर, 22 फरवरी =  बुधवार से शुरु हो रहे ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं । राज्य के विभिन्न मुद्दों के साथ साथ साथ पंचायत चुनावों में बीजद की सीटें भारी संख्या में घटना व भाजपा को भारी सफलता मिलने का असर सत्र पर पड सकता है । इसी तरह चुनाव में विपक्षी कार्यकर्ताओं की हत्या व हिंसा का मामला भी इस सत्र में उठ सकता है ।

सुबह 11 बजे सत्र के राज्यपाल डा. एस.सी जमीर अभिभाषण देंगे । यह सत्र दो चरणों में होगा । पहले चरण 22 फरवरी से शुरु हो कर 4 मार्च तक चलेगा । 27 फरवरी को वित्त मंत्री प्रदीप अमात 2017-18 वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करेंगे । विधानसभा का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरु होगा । इस अधिवेशन में कुल 28 कार्य दिवस रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button
Close