Home Sliderदेशनई दिल्ली

कल से आम लोगों के लिए खुलेगी हैदराबाद मेट्रो , इतना होगा किराया

नई दिल्ली/हैदराबाद, 28 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया। उनके साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव एवं राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा ने भी हैदराबाद मेट्रो की पहली यात्रा का आनंद लिया। बुधवार, 29 नवम्बर सुबह 6 बजे से हैदराबाद मेट्रो आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। 

हैदराबाद मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि मेट्रो में किराए के 10 स्लैब निश्चित किए गए हैं। जो 10 रुपये से शुरू होकर 60 रुपए तक होंगे। पहले 2 किमी के लिए किराया 10 रुपए होगा। 2-4 किमी के लिए 15 रुपए, 4-6 किमी के लिए 25 रुपए, 6-8 किमी के लिए 30 रुपए, 8-10 किमी के लिए 35 रुपए, 10-14 किमी के लिए 40 रुपए, 14-18 किमी के लिए 45 रुपए, 18-22 किमी के लिए 50 रुपए और 22-26 किमी के लिए 55 रुपए होगा। 26 किमी से आगे के सफर के लिए यात्रियों को 60 रुपए ही देने होंगे। 

PM मोदी ने किया हैदराबाद मेट्रो का शुभारंभ , मेट्रो की पहली यात्रा में भी लिया हिस्सा

उद्घाटन के साथ ही 72 किलोमीटर लंबी हैदराबाद मेट्रो का 30 किमी का रूट ऑपरेशनल हो गया है। हैदराबाद मेट्रो दुनिया की सबसे बड़ा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजना है, जिसे विनिर्माण कंपनी एल एंड टी बना रही है। हैदराबाद मेट्रो में अति-आधुनिक रेलवे कोच का उपयोग किया गया है। हैदराबाद मेट्रो के 24 स्टेशन इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के द्वारा अधिमान्य हैं। इन मेट्रो स्टेशनों को ईको-फ्रेंडली बनाया गया है। इतना ही नहीं हैदराबाद मेट्रो का अमीरपेठ मेट्रो स्टेशन देश का सबसे ऊंचा बनाया मेट्रो स्टेशन होगा। हैदराबाद मेट्रो का किराया एकत्रीकरण सिस्टम, टिकटिंग पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी। 

Related Articles

Back to top button
Close