Home Sliderदेशनई दिल्ली

कांडला पोर्ट का नाम बदलकर हुआ दीनदयाल पोर्ट

नई दिल्ली, 26 सितम्बर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने कांडला पोर्ट का नाम बदलकर दीनदयाल पोर्ट कर दिया है। कच्छ के रण में स्थित कांडला पोर्ट ट्रस्ट देश के 12 सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक है। 

जहाजरानी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आदेश में कांडला पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर दीन दयाल पोर्ट ट्रस्ट कर दिया है। केंद्र सरकार ने भारतीय पोर्ट अधिनियम, 1908 के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों के आधार पर कांडला का नाम संशोधित कर दीनदयाल किया है।

कांडला बंदरगाह पर विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए मई महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुझाव दिया था कि कांडला पोर्ट का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पोर्ट कर देना चाहिए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय समाज के गरीब और कमजोर तबकों के विकास के लिए समर्पित रहे। सालभर तक चलने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती समारोह के समापन के अवसर पर जहाजरानी मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया।

Related Articles

Back to top button
Close