Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

गणपति महोत्सव के लिए पश्चिम रेलवे चलाएगा ये स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली, 15 जुलाई : गणपति महोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए और सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए, पश्चिमी रेलवे 4 जोड़ी विशेष गाड़ियां चलाएगा। इसके लिए किराए पर लगाए जाने वाले शुल्क में विशेष शुल्क शामिल होगा।

रेलगाडी संख्या 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-मंगलौर जंक्शन-मुंबई सेंट्रल (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन चलाएगा इसका किराया भी विशेष होगा। यह 4 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 23 और 30 अगस्त को चलेगी। इसकी वापसी ट्रेन अगले दिन 24 व 31 अगस्त को मंगलौर से मंबई के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में एसी टू-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरिवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, जराप, सावंतवाड़ी रोड, मदुर, थिविम, मडगांव, कारवार, कुमता, भटकल, मुकाम्बिका रोड, बिंदूर, कुंडापुर, उडुपी और मुलकी स्टेशन पर ठहरेगी।

रेलगाडी संख्या 09009/09010 बांद्रा (टी) – करमली – बांद्रा (टी) [त्रि-साप्ताहिक] स्पेशल ट्रेन कुल 14 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को बांद्रा से रवाना होगी। यह सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन 20, 22, 25, 27 व 29 अगस्त और 1 तथा 3 सितंबर को चलेगी। इसकी वापसी सेवा मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 21, 23, 26, 28 व 30 अगस्त और 2 व 4 सितंबर को चलेगी। ट्रेन में एसी टू-टीयर, एसी 3-टीयर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के जनरल कोच होंगे। यह ट्रेन बोरिवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड, चिपलुन, सावर्डे, अरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, आदावली, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, जराप, सावंतवाड़ी रोड, मदुर और थिविम स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

GST ने आम जनता की कमर तोड़ दी हैं : अजय माकन

रेलगाडी संख्या 09007/09008 मुंबई सेंट्रल – मडगांव – मुंबई सेंट्रल (द्वि – साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन कुल 10 फेरे लगाएगी। विशेष ट्रेन सोमवार और बुधवार को 21 अगस्त से 4 सितंबर तक मुंबई सेंट्रल से चलेगी और अगले दिन मडगाँव पहुंचेगी। इसी तरह मडगाँव से यह मुंबई सेंट्रल के लिए 22 अगस्त से 5 सितंबर, 2017 तक मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। ट्रेन में एसी टू-टियर, एसी 3-स्टरीय और स्लीपर क्लास कोच होंगे। यह ट्रेन बोरिवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड, चिपलुन, सावर्डा, अरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, अडावली, राजापुर रोड, वैभववाडी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, जराप, सावंतवाड़ी रोड, मदुर, थिविम और करमाली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाडी संख्या 09416 /09415 अहमदाबाद – करमाली – अहमदाबाद (द्वि-साप्ताहिक) विशेष ट्रेन कुल 10 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को हमदाबाद से चलेगी और अगले दिन करमाली पहुंचेगी। ट्रेन 21, 24, 28 व 31 अगस्त और 4 सितंबर को चलेगी। इसी तरह, वापसी दिशा में यह ट्रेन करमाली से मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी और अगले दिन अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 22, 25 और 29 अगस्त और 1 और 5 सितंबर को चलेगी। ट्रेन में एसी टू-टीयर, एसी 3-टीयर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के जनरल कोच होंगे।

ट्रेन नाडियाड, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानू रोड, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड़, चिपलून, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुदाल, झारप, सावंतवाडी रोड, मडूरे और थिविम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Related Articles

Back to top button
Close