खबरे

गैंडों ने गांवों में मचाया उत्पात, घरो से भागे लोग.

नगांव, 17 जनवरी =  मध्य असम के नगांव जिलांतर्गत कलियाबर के हातीमुरा इलाके में मंगलवार को एक सींग वाले गैंडों के पहुंचने से ग्रामीणों में भारी दहशत देखी जा रही है। गैंडा सुबह ही रिहायसी इलाकों में पहुंचे थे, जिन्हें शाम तक घूमते देखा गया। गैंडे को देखने के बाद ग्रामीण काफी सतर्क हो गए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार गैंडा राष्ट्रीय अभ्यारण्य काजीरंगा से बाहर निकल कर घूमते-घूमते हातीमुरा इलाके में पहुंच गए। ज्ञात हो कि गैंडा जंगल से निकलने के बाद जब रिहायसी इलाकों में पहुंचे तो लोगों को देखकर दौड़-भाग करने लगे। जिसके चलते लोग डर गए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गैंडों को वापस जंगल में पहुंचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि पहले भी गैंडे जंगल से बाहर निकलकर रिहायसी इलाकों में पहुंचते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close