खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

जेड प्लस सुरक्षा में बखौफ चोर ने लगाई सेंध , मोबाइल लेकर हुआ फरार !

मुंबई, 06 जून = जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम के प्रवास के दौरान दादर-पठानकोट एक्सप्रेस से अज्ञात चोरों ने मोबाइल चोरी कर लिया। इस आशय की शिकायत निकम ने जलगांव रेलवे पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।

गौरतलब है कि विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम दादर-पठानकोट एक्सप्रेस से मुंबई से जलगांव जा रहे थे। वे जब से मुंबई बम कांड मामले का केस लड़ रहे हैं, उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है। इतनी कड़ी सुरक्षा में रहने के बाद भी प्रवास के दौरान उनका मोबाइल चोरी हो जाना आश्चर्य की बात है। बताया जाता है कि निकम ने दो मोबाइल रात में अपने पास रखा था, रात में किसी चोर ने मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गया।

पूर्व विधायक रमेश कदम पर पुन: मामला दर्ज

जब सुबह निकम उठे तो मोबाइल गायब पाया और इसके बाद उन्होंने सुरक्षा रक्षकों के साथ जलगांव रेलवे पुलिस में जाकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन करनी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि निकम के साथ एक एके-47 धारक उनके साथ हमेशा रहता है और रेलवे प्रशासन की ओर से प्रवेश व बाहर होते समय एक कॉन्स्टेबल उनकी सुरक्षा में लगा होता है।

Related Articles

Back to top button
Close