खबरेछत्तीसगढ़

डिजीटल पेमेंट कर उठाए चाय पीने का आनंद

महासमुंद 31 दिसम्बर =  कैशलेस व्यवस्था के माध्यम से राशि ट्रॉंसफर करने का कार्य केवल बड़े महानगरों या धनाढ़य वर्गों तक सीमित नहीं रह गया है। इसका लाभ अब तेजी से आम नागरिक और छोटे व्यापारी भी लेने लगे है। जिला मुख्यालय महासमुंद के एच.डी.एफ.सी बैंक के बगल में चाय ठेले मोनू टी स्टॉल में अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल के माध्यम से राशि भुगतान कर चाय पीने का मजा ले सकता है। चाय ठेले के संचालक आकाश महोबिया ने के माध्यम से यह सुविधा अब अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराई है।

डिजिटल पेमेंट कर यहां चाय पी रहे सरायपाली निवासी जगदीश राय ने बताया कि अब वे अपने घर में जरूरत की अन्य सामाग्री कैशलेस पेमेंट कर क्रय करते है। राय शिक्षक है और वे अपने विद्यार्थियों, मित्रों एवं परिवार के सदस्यों को डिजिटल पेमेंट करने तथा उपयोग करने की जानकारी देते है। उनका कहना है कि डिजिटल पेमेंट करना काफी आसान है। इससे समय की बचत होती है। चाय ठेले के संचालक मोहबिया इस नई सुविधा से काफी उत्साहित और खुश है। उसका कहना है कि अब चिल्लहर की दिक्कते से उनके ग्राहक वापस नहीं लौटते हैं, वे लोगों को डिजिटल पेमेंट के माध्यम से राशि भुगतान करने की अपील भी करते है।

उल्लेखनीय है कि विभिन्न दुकानों में जहां पीओएस के माध्यम से डिबेट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। उसी तरह विभिन्न बैंकों ने मोबाइल एप बनाया है, जिसके माध्यम से आसानी से तुरंत एवं सुरक्षित माध्यम से राशि का ट्रांसफर किया जा सकता है। इसी तरह अपने आधार कार्ड के माध्यम से भी अब राशि का ट्रांसफर करना संभव हो गया है।

Related Articles

Back to top button
Close