खबरे

पालघर में ईरानी गिरोह समेत आधा दर्जन डकैत गिरफ्तार, एक पिस्तौल समेत 12 लाख के गहने और लाखो रूपये बरामद

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर 12 जुलाई : पालघर जिला के SP मंजूनाथ सिंगे ने दो डकैती समेत 24 चैन स्नेचिंग के मामले को सुलझाने का दावा करते हुए कहा की एडिसनल एसपी योगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में बनी हमारी क्राईम ब्रांच की क्राईम ब्रांच के इंचार्ज किरण कबाड़ी .सहा .पुलिस निरक्षक प्रताप दराडे, सहा .फ़ौज ,विनायक ताम्हा ताम्हाणे ,भरत पाटिल , पुलिस हवा .सुनील नलवडे ,दीपक राउत ,पुलिस नाईक ,संदीप सुर्यवंसी ,सचिन मर्दे ,नरेंद्र पाटिल ,नरेश जनाठे व अन्य लोगो की टीम ने दिल्ली , मध्यप्रदेश ,नागपूर ,अकोला व पालघर जिला से 6 लोगो को गिरफ्तार करके 3 अलग अलग मामलो में उनके पास से एक पिस्तौल ,दो कारतुस ,5लाख 50 हजार कैस और करीब 12 लाख के गहने बरामद किए है ।

बता दे कि कुछ महीनों से बदमाशो और चोरो के आतंक पालघर जिला सहमा सहमा सा है.अभी कुछ दिन पहले कुछ डकैत पालघर के बाघोवा घाट में एटीएम की गाड़ी और वहा से गुजरने वाली कारो को लूटने के फिराक में बैठे थे ,इन लोगो ने वहा से गुजरने वाली कुछ कारो पत्थर बाजी भी किया जिसकी सूचना मिलने बाद मौके पर पहुंची पुलिस को इन डैकतो को पकड़ने के लिए फायरिंग करना पड़ा था जिसमे एक डैकत को हाथ मे गोली लगी थी जिसके बाद भी वह भागने में सफल हो गया था जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस ने वही धरदबोचा था ।उससे पूछ ताछ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश को भी गिरफ्तर कर लिया ।

वही दूसरी घटना ऐसी है कि अभी पिछले कुछ दिनों पहले पालघर बोईसर रोड पर स्तिथ पेट्रोल पम्प से गोपाल शर्मा 5 लाख 50 हजार रुपये लेकर घर जा रहा थे , उसी दरमियान घात लगाकर बैठे रविन्द्र पिंपले ,प्रदीप वाढन ,सचिन शिंदे ,संतोष चाकर शर्मा को लुटकर फरार हो गए थे ।इस मामले ने पुलिस ने लुटे गए पैसों के साथ 4 लोगो को गिरफ्तर लिया है ।इन लोगो ने लुटे गए पैसे को अपने अपने घरों के शैचालय में ,पाइप में और जमीन में गाड़ कर रखा था।

तीसरी घटना की बात करे तो  ईरानी नामक एक गिरोह  पालघर जिला के पालघर ,नालासोपारा ,वसई ,विरार ,बोईसर ,सातपाटी ,दहाणु .वाडा व पालघर जिला अन्य भागो में कई महीनों से शक्रिय है। यह गिरोह नकली पुलिस बनाकर पहले रेकी करता है फिर कुछ महिलाओं व अन्य लोगो को टारगेट करके उनके पास जाकर उनसे यह कहता कि आगे दंगल हुआ है , हमारे सेठ के घर लड़का हुवा है सेठ गिफ्ट बांट रहे है आप भी ले लो ,या हत्या की घटना हुई है वहा आप के गहने और पैसे को लोग लूट लेंगे यह सब हमे दे दो हम आप के घर तक पहुंचा देते है और मौका मिलते गहने पैसे लेकर फरार हो जाते व भाड़े की मोटरसायकल लेकर सड़क से गुजरने वाली महिलाओं के मंगल सूत्र गहने छीनकर फरार हो जाते.

आगे पढ़े :पालघर जिला : मुंबई – अहमदाबाद हाइवे पर नदी के पुल से एक XUV कार निचे गिरी ,2 की मौत 3 घायल

Related Articles

Back to top button
Close