Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर में 11 जून से दो दिवसीय मराठी महिला साहित्य सम्मेलन, नेताओं ,साहित्यकारो ,कवियों का होगा जमावड़ा , सोनोपंत दांडेकर कालेज में सजा मंच

पालघर में पहली बार होने जा रहा है 11 और 12 जून को दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन

संजय सिंह ठाकुर / पालघर : पालघर सोनोपंत दांडेकर कालेज में 11 जून  से दो दिवसीय मराठी महिला साहित्य सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस साहित्य सम्मेलन के लिए पालघर सोनोपंत दांडेकर कालेज में पूरी तैयारी हो चुकी है. अतिथियों के लिए मंच भी सज चूका है. इस सम्मेलन में पालघर ,ठाणे ,रायगढ़ ,सिन्धदुर्ग ,रत्नागिरी समेत कोकण के सभी जिलों से हजारों की संख्या में साहित्यकार और साहित्य प्रेमी उपस्तिथ होंगे.

   कोकण मराठी साहित्य परिषद की तरफ से पालघर सोनोपंत  दांडेकर कालेज में इस बार छठवा महिला साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है.दो दिन चलने वाले इस साहित्य सम्मेलन में नेताओं ,साहित्यकारो ,कवियों का जमावड़ा होगा. अनेक कवि ,साहित्यकार व महाराष्ट्र विधानपरिषद उपसभापति नीलम ताई गोरे, विधायक मनीषा चौधरी ,मनीषा कायंदे ,महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ,सांसद सुप्रियाताई सुले समेत अन्य मान्यवर अपनी उपस्थित दर्ज कर, साहित्य प्रेमियों को संबोधित करके उनकें मनोबल को बढ़ाने वालें है. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. युवतियों में साहित्य के प्रति प्रेम बढ़े इसके लिए युवतियों को भी प्रोसाहित किया जाएगा.

पालघर में पहली बार होने जा रहे  इस साहित्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राज्य की आर्थिक विकास महामंडल की अध्यक्ष ज्योति ताई ठाकरे और उनकी टीम पिछले पन्द्रह दिनों से इस सम्मेलन की तैयारी में जुटी है.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close