खबरेजम्मूराज्य

पुंछ : अचानक गोली चलने से जवान की मौत

जम्मू, 18 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू संभाग के सीमावर्ती पुंछ जिले में मेंढर सैक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को अचानक गोली चलने से सेना का एक जवान मारा गया। इससे पहले यह बताया गया था कि पुंछ के मेंढर सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सोमवार की शाम को पाकिस्तान की स्नाइपर शॉट से भारतीय जवान शहीद हुआ है।

लेकिन रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष मेहता ने सोमवार को मेंढर में पाकिस्तान की ओर से कोई भी फायरिंग होने से इनकार किया है। पाकिस्तान की ओर से कोई संघर्ष विराम नहीं हुआ और अचानक गोली चलने से जवान की मौत हुई है। लै. कर्नल मनीष मेहता इसका और विवरण नहीं दिया है। सोमवार को पाकिस्तान ने नौशहरा के लाम सेक्टर में एलओसी पर गोलीबारी की थी। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि आज पाक सेना के शार्प शूटर ने स्नाइपर राइफल से पुंछ के मेंढर इलाके में तैनात भारतीय सेना के एक जवान को गोली मार दी।

खबर के मुताबिक भारतीय जवान गोली लगने से मौके पर ही शहीद हो गया। शहीद हुआ जवान मनमोहन बुधानी उत्तराखंड के गांव अवलकोट कोटाबाघ का रहने वाला था।

Related Articles

Back to top button
Close