Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

बिहार कांग्रेस नेता के सेक्स रैकेट में नाम आने पर माफी मांगें राहुल : गिरिराज

National. नई दिल्ली, 22 फरवरी =  बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय के पॉस्को कानून के तहत निरुद्ध किए जाने पर भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाया। साथ ही पार्टी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से इस मामले पर माफी मांगने की मांग की।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, मैं जानना चाहता हूं कि आम आदमी से जुड़े मुद्दे उठाने वाले खुद को गरीबों के मसीहा के रूप में पेश करने वाले राहुल गांधी कहां हैं। वह अब इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। उन्हें इस पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह मामला उनके मुंह पर तमाचा जैसा है।

ये भी पढ़े : बिहार हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट मामला : पीड़ित नाबालिक का आरोप,लड़कियों की सप्लाई अधिकारियों और सफेदपोशों तक !

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री की बेटी की ओर से यौन शोषण का मामला दर्ज कराने के बाद से ब्रजेश पांडेय ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है। बिहार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता की बेटी ने ब्रजेश पांडेय और प्रियदर्शी के खिलाफ यौन शोषण और सेक्स रैकेट चलाने का मामला दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button
Close