उत्तराखंडखबरेराज्य

बैसाखी पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

हरिद्वार, 13 अप्रैल = उत्तराखण्ड में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की स्नान के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। स्नान का क्रम सुबह से लगातार चल रहा है। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

बैसाखी का पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। हरकी पैड़ी पर सुबह से श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी। सुबह सूरज निकलते ही लोगों ने पवित्र गंगा में डुबकी लगानी शुरू कर दी। सभी ने गंगा में स्नान किया और सूर्य को अर्घ्य भी दिया।

Related Articles

Back to top button
Close