Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र के इस गांव को उत्तरप्रदेश से जोड़ने की मांग !

मुंबई, 10 अप्रैल := महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले में स्थित सावला गांव के किसानों ने जिलाधिकारी को निवेदन देकर कर्ज माफी न मिलने पर उनके गांव को उत्तरप्रदेश से जोड़ने की अनोखी मांग की है। जिलाधिकारी ने सावला गांव वालों के हस्ताक्षर सहित निवेदन को स्वीकार किया है और उसे राज्यसरकार के पास भेजा है। 

सावला गांव के निवासियों ने अपने निवेदन में कहा है कि सूखे की वजह से उनके गांव में पानी ही नहीं है। इससे फसल का उगाना मुश्किल हो गया है। कुएं में पानी नहीं है और वन विभाग की वजह से उनके गांव तक नहर नहीं आ पा रही है। किसी तरह का जोड़ धंधा इस गांव तक नहीं पहुंच सका है। इससे गांव वाले कर्ज के बोझ से परेशान हैं। गांववालों को लग रहा था कि कर्जमाफी होगी तो पुराना कर्ज माफ हो जाएगा, जिससे उनके आगामी जीवन का रास्ता कुछ आसान हो जाएगा , लेकिन सरकार किसी भी कीमत पर कर्जमाफी करना ही नहीं चाहती है। गांववालों ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए उन्हें संवेदनशील बताया है। गांववालों ने अपने निवेदन में कहा है कि अगर राज्य सरकार संवेदनहीन बनी हुई है और किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रही है तो वह उनके गांव को उत्तरप्रदेश में समाविष्ठ कर दे, जिससे उनकी मुश्किलें कम हो जाएं। सावला गांववालों की मांग चर्चा का विषय बनी हुई है, इसका कारण अब तक उत्तरप्रदेश से बेरोजगार लोग महाराष्ट्र की शरण में आते रहे हैं,लेकिन पहली बार महाराष्ट्र के किसी गांव ने उत्तरप्रदेश में समाविष्ठ होने की बात की है। 

यह भी पढ़े : BJP के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के खिलाफ मामला दर्ज.

Related Articles

Back to top button
Close