Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता, बने देश के 14वें राष्ट्रपति.

नई दिल्ली, 20 जुलाई : देश के 14 वें राष्ट्रपति पद के लिए जारी मतगणना समाप्त हो चुकी है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। रामनाथ कोविंद ने एकतरफा रायसीना की जंग जीत ली है। रामनाथ कोविंद को 65.65 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 35.34 फीसदी वोट ही मिले हैं। रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की डेरापुर तहसील के परौख गांव में जन्मे रामनाथ कोविंद अब देश के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। कोविंद 25 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। 
निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने परिणाम जारी कर जानकारी दी। रामनाथ कोविंद को कुल 702044 वहीं विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 367314 वोट मिले। 

गोवा में कोविंद को 25, मीरा को 11 वोट मिले जबकि हिमाचल प्रदेश में कोविंद को 13 और मीरा को 37 वोट मिले हैं। जम्मू-कश्मीर में कोविंद को 56, मीरा को 30 वोट मिले हैं।

संसद सदस्यों के वोटों में रामनाथ कोविंद को 552 सांसदों ने वोट दिया। वहीं मीरा कुमार को 225 सांसदों ने वोट दिया है।
अरुणाचल प्रदेश में कोविंद को 448 और मीरा कुमार को 24 वोट मिले हैं। बिहार से कोविंद को 22,290 और मीरा कुमार को 18,800 वोट मिले। वहीं असम में कोविंद को 10556 और मीरा कुमार को 4060 वोट मिले हैं। गुजरात में कोविंद 132, मीरा कुमार 49 वोट मिले।

हरियाणा में रामनाथ कोविंद 73, मीरा कुमार 16 वोट मिले। हिमाचल प्रदेश में रामनाथ कोविंद 13, मीरा कुमार 37 वोट मिले। जम्मू-कश्मीर में रामनाथ कोविंद 56, मीरा कुमार 30 वोट मिले। 

झारखंड में रामनाथ कोविंद 51, मीरा कुमार 26 वोट मिले। आंध्र प्रदेश में रामनाथ कोविंद 27,189 वोट मीरा कुमार 0 वोट मिले। (ही.स)

Related Articles

Back to top button
Close