खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर जिला में 31 दिसम्बर तक नही खुलेंगे स्कूल,कॉलेज- डीएमडॉ माणिक गुरसळ

पालघर : पालघर जिला के वसई विरार शहर महानगरपालिका ,नगरपालिका और पांच हजार जनसंख्या वाले क्षेत्रों में 31 दिसम्बर तक स्कूल और कॉलेज नही खुलेंगे ऐसा जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया।

पालघर के डीएम डॉ माणिक गुरसळ ने जिला के स्कूल और कॉलेज को खोलने के निर्णय के लिए सोमवार को जिला के शिक्षाधिकारियों व अन्य अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाया था । इस मीटिंग के दौरान पालघर के पालकमंत्री
दादाजी भुसे के आदेशानुसार यह निर्णय लिया गया कि पालघर जिला में स्तिथ वसई विरार शहर महानगरपालिका ,

पालघर ,दहानू , जव्हार नगरपालिका और विक्रमगढ़ , मोखाडा ,तालसरी ,वाड़ा नगरपंचायत समेत बोईसर -तारापुर औद्दोगिक के अंतर्गत आने वाले ग्राममपंचयत क्षेत्रो में स्तिथ स्कूल कालेज 31 दिसम्बर तक नही खुलेंगे।

वही जो गांव कोरोना मुक्त है उस गांव में स्तिथ स्कूलों को अभिभावकों से चर्चा करके शर्तो के साथ स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया जा सकता है ।

.

पालघर जिला -खर्चे के लिए पैसा देने से मना किया तो दोस्त ने दोस्त को उतारा दिया मौत के घाटगुजरात के उमर गांव का रहने वाले होलसेल व्यापारी का था लड़का

Related Articles

Back to top button
Close