Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

एयरलाइनों ने TDP सांसद दिवाकर रेड्डी की हवाई यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली, 16 जून = तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सांसद जे.सी. दिवाकर रेड्डी और उनके समर्थकों के विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर हंगामे के मद्देनजर सभी घरेलू विमानन कंपनियों ने रेड्डी की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। रेड्डी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर क्षेत्र से सांसद हैं और केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू भी टीडीपी से ही हैं।

विमानन कंपनी विस्तारा, गो एयर और एयर एशिया इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर टीडीपी सांसद दिवाकर रेड्डी की हवाई यात्रा पर रोक लगा दी है। इससे पहले, गुरुवार को इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और जेट एयरवेज ने भी विमान यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था।

राष्ट्रपति चुनाव: राजनाथ-वेंकैया करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात

इस साल शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ मामले के बाद यह दूसरा मौका है जब घेरलू विमानन कंपनियों ने एकजुटता दिखाते हुए सांसद की हवाई यात्रा पर रोक लगाई है। शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने भी एयर इंडिया के एक अधिकारी के साथ मारपीट की थी। उन्हें इस हरकत के लिए प्रतिबंधित भी किया गया था।

Related Articles

Back to top button
Close