चुनाव की हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही मायावती: सत्यदेव पचौरी
कानपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती, बीजेपी द्वारा जोरशोर से मनाये जाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती की टिप्पणी पर कानपुर में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, चुनाव हारने के बाद यह उनकी बौखलाहट है। 2017 विधानसभा चुनाव में उनका जातिगत वोट भी साथ छोड़कर विकासपरक व दलित उत्थान करने वाली बीजेपी पार्टी के पक्ष में आ गए हैं।
BJP ने समरसता दिवस के रूप में मनायी अम्बेडकर जयंती
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा, मायावती चुनाव हारने के साथ अपनी सीट भी नहीं बचा सकी है। इसलिए वह आए दिन गलत बयानबाजी कर रही है। अब उनकी पैरों के नीचे से धरती सरक चुकी है। उनको एहसास हो गया है कि अब दलित वर्ग बसपा के साथ नहीं है। दलितों को समझ आ गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सोच दलितों के वोट बैंक की राजनीति करना नहीं, बल्कि उनके उत्थान की बात करती है। बताते चलें कि लखनऊ में मायावती डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 126वीं जयंती मनाने पर बीजेपी द्वारा ड्रामा किये जाने की बात कही गई थी।