राजनाथ ने की राम-रहीम पर फैसले से पूर्व हालात की समीक्षा
नई दिल्ली, 28 अगस्त : बलात्कार के मामले में दोषी गुरमीत सिंह राम-रहीम पर आज न्यायालय द्वारा आने वाले फैसले को लेकर सोमवार को नार्थ ब्लॉक गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह हालात की समीक्षा की।
सूत्रों के अनुसार उच्चस्तरीय बैठक में राजनाथ सिंह के अलावा एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव महर्षि, आई बी निदेशक राजीव जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आज आने वाले फैसले के बाद के हालात पर आवश्यक निर्देश पंजाब-हरियाणा के महानिदेशकों को दिए गए। दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए।
डेरा प्रमुख राम-रहीम पर आज आएगा फैसला , उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को राजनाथ सिंह ने उत्तर भारत, खासकर हरियाणा में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। न्यायालय द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा में 36 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी और 250 से ज्यादा घायल हो गए थे। उक्त हिंसा के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार और केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी।