Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

मेरा क्या अपराध है , मेरे साथ अन्याय हो रहा है : रवीन्द्र गायकवाड़

National.नई दिल्ली, 06 अप्रैल = एयर इंडिया कर्मचारी से मारपीट के मामले में फंसे शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ने गुरूवार को लोकसभा में सफाई देते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। संसद में सत्य की विजय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने क्या गुनाह किया, मेरा क्या अपराध है कि जांच के बिना मीडिया ट्रायल हो रही है।

लोकसभा में गायकवाड़ ने कहा कि एयरलाइंस के कर्मचारियों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। प्लेन में सीट के लिए झगड़े की बात गलत है। सांसद ने कहा कि मेरे संवैधानिक अधिकार का हनन हुआ। उन्होंने यह जानना चाहा कि मुझ पर हत्या की कोशि‍श का आरोप क्यों लगाया गया।

ये भी पढ़े : विनोद को हैं ब्लैड कैंसर ? बीमारी से हुए इतने कमजोर की पहचानना भी मुश्किल !

एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल मारने का आरोप

गौरतलब है कि गायकवाड़ पर 23 मार्च को एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल मारने का आरोप है। खुद उन्होंने मीडिया के सामने इसे कबूल भी किया था। माफी मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि मैं माफी नहीं मांगूगा, गलती मेरी नहीं, उनकी है। माफी उन्हें मांगनी चाहिए। गायकवाड़ और शिवसेना सांसदों ने सदन में आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में सांसद के हितों की अनदेखी कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close