खबरेस्पोर्ट्स

नील जोशी ने जीता कोलोन जूनियर कप का खिताब

नई दिल्ली, 11 जुलाई : भारतीय युवा स्क्वैश खिलाड़ी नील जोशी ने अंडर-17 श्रेणी के प्रतिष्ठित कोलोन जूनियर कप 2017 का खिताब जीत लिया है। नील ने खिताबी मुकाबले में चेक गणराज्य के शीर्ष वरीय ग्रेड मारेक पैनेस्क को 9-11, 11-3, 11-6, 11-3 से हराया। 

पहले राउंड में बाई के बाद जोशी ने चेक गणराज्य के करिम फर्राग को सीधे सेटों में 9 12, 11-6, 11-4 से हराया। इसके बाद फ्रांस के बैप्टिस्ट ब्यून 11-2, 11-6, 11-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। 

महिला हॉकी विश्व लीग: अमेरिका ने भारत को 4-1 से हराया

इसके बाद जोशी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्विट्जरलैंड के मिगुएल मैथिस को 11-5, 11-7, 11-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के ऑगिज भावेशर को 11-4, 11-4, 11-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में जोशी ने बेल्जियम के थिमि क्रिस्टियान्स को 11-2, 7-11, 11-9, 11-5 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

Related Articles

Back to top button
Close